नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान के तहत चमोली पुलिस जागरूकता अभियान लगातार जारी।
पेंटिग व खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्कूली बच्चों को नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में किया गया जागरूक
पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान व ड्रग्स जागरूकता सप्ताह के तहत आज दिनांक 19.06.23 को देवभूमि पब्लिक हाईस्कूल रविग्राम जोशीमठ के बच्चों हेतु पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें 5th से 10th क्लास के बच्चों के मध्य पेंटिंग/निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के कुल 46 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सर्वप्रथम देवभूमि पब्लिक हाईस्कूल के प्रधानाचार्य जगदीश बहुगुणा, उ0नि0 विनोद सिंह कोतवाली जोशीमठ, हे0का0 मनमोहन भण्डारी एस0ओ0जी0, हे0का0 सतीश रावत कोतवाली जोशीमठ द्वारा कक्षा अनुसार सभी बच्चों का परिचय लेकर पेंटिंग शीट वितरित की गयी। तत्पश्चात सभी बच्चों को नशे के दुष्प्रभावो के बारे में जानकारी देते हुए उनके दुष्परिणामों के संबंध में जानकारी दी गई उक्त पेंटिंग प्रतियोगिता के पश्चात सभी बच्चों को चाकलेट आदि वितरण किया गया उक्त प्रतियोगिताओं के परिणाम कमेटी द्वारा 26 जून 2023 को घोषित कर प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए जायेंगे।