December 23, 2024 7:31 pm

December 23, 2024 7:31 pm

लोकनिर्माण विभाग एन एच आई की लापरहवाही भुगत रही उतरी हरिद्वार की जनता – सुनील सेठी।

सम्पादक :- दीपक मदान

सर्वानंद एवं भीमगोडा पर बने दोनों अंडरपास की हालत बद से बत्तर, टूटी सड़को बड़े बड़े गड्डो से पैदल ,दोपहिया वाहन चालक हो रहे दुर्घटना ग्रस्त। नही जाग रहे सम्बंधित विभाग। बार बार की जाती है लीपा पोती । जल्द नही सुधरी व्यवस्था तो लोकनिर्माण विभाग दफ्तर के बाहर लगाएंगे धरना। आज सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों ने सर्वानन्द घाट के पास अंडर पास पर एकत्रित होकर लोकनिर्माण विभाग और एन एच आई के खिलाफ विरोध जताया। सुनील सेठी ने कहा कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि उत्तरी हरिद्वार में दो अंडर पास जो कि उतरी हरिद्वार की जनता श्रद्धालुओ को हाइवे पर दुर्घटना रोकने और लंबे कट की दूरी कम करने के लिए बने हुए है आज उनकी स्तिथि इतनी खराब है कि वहां से निकलना मौत को दावत देने जैसा है जगह जगह सड़को पर बड़े बड़े गड्ढे है सड़के उबड़ खाबड़ है। गंगा किनारे कोई रेलिंग नही। ये अंडर पास हाइवे कट के लिए बनाए गए थे जो हाइवे निर्माण से पूर्व बने हुए थे हाइवे निर्माण के बाद उनका जीर्णोद्धार होना था । लेकिन सम्बंधित दोनों विभागों की लापरहवाही की वजह से दोनों अंडर पास आज दुर्घटनाओं को दावत दे रहे है। जो जल्द से जल्द ठीक करवाये जाने जनहित में जरूरी है। स्थानीय निवासी विपिन शर्मा, राजकुमार अग्रवाल, सोहन लाल ने बताया कि रोजाना यहां से सेकड़ो निवासी, यात्री सर्वानंद घाट अंडर पास से हरिपुर, भूपतवाला, से आने जाने वाले इधर उधर आने जाने में उपयोग करते है लेकिन यहां से निकलना अब दुर्घटना को दावत देना हो गया है वही हाल भीमगोडा अंडर पास का है जो हाइवे जाम ओर दुर्घटना मोड़ से बचने के लिए बनाया गया था लेकिन वहां उड़ती धूल गंदगी, टूटी पुलिया की वजह से जनता क्रॉसिंग के लिए हाइवे पर चढ़ने को मजबूर है लेकिन न तो विभाग जाग रहे है न ही कोई सुध लेने वाला आगामी कावड़ यात्रा पर भी ये मार्ग रेड जॉन में आते है और इन पर बड़ी दुर्घटना हो सकती है। हमारी मांग है कि जिला अधिकारी हरिद्वार इस गम्भीर समस्या पर सम्बंधित दोनों विभागों को निर्देशित कर जल्द से जल्द मार्गो को ठीक करवाने के लिए आदेश जारी करे। मांग करने वालो में मुख्य रूप से एस एन तिवारी, विनेश शर्मा, बंटी प्रकाश,अनिल कुमार,आशीष अग्रवाल, गिरीश कुमार,गोपी शर्मा, भूदेव शर्मा, राजेश कुमार, मयंक सैनी, धर्मपाल सिंह, हरिओम शर्मा, गणेश शर्मा, देवेंद्र शर्मा, राजू कुमार,बंटी शर्मा, सोनू चौधरी, राहुल शर्मा उपस्तिथ रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *