December 24, 2024 1:23 am

December 24, 2024 1:23 am

सैनी समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को एक भव्य कार्यक्रम में सम्मानित करेगी सैनी सभा।

सम्पादक :- दीपक मदान

हरिद्वार। सैनी सभा (सैनी आश्रम), हरिद्वार कल 22 जून को सैनी आश्रम, ज्वालापुर के प्रांगण में जनपद के सैनी समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को एक भव्य कार्यक्रम में सम्मानित करेगी। उक्त जानकारी देते हुए सभा के अध्यक्ष आदेश सैनी, मंत्री प्रमोद सैनी, कोषाध्यक्ष रवि पाल सैनी व कार्यक्रम संयोजक मनोज सैनी ने बताया की 22 जून को सैनी राम सिंह सैनी पूर्व मंत्री के सानिध्य व  जगपाल सैनी पूर्व प्रधानाचार्य के मार्गदर्शन में सभा(सैनी आश्रम) पहली बार जनपद हरिद्वार के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित करने जा रही है। उन्होंने बताया की उत्तरखंड बोर्ड में जिन छात्र-छात्राओं ने वर्ष 2023 की हाई स्कूल व इंटर मीडिएट 70 प्रतिशत या उससे अधिक व सीबीएससी/आईसीएससी परीक्षाओं 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए है उन्हें भव्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जा रहा है। सम्मानित होने वाले छात्रों के चयन के बारे में उन्होंने बताया की सम्पूर्ण जनपद के छात्रों के चयन के लिए एक टीम काशीराम सैनी, कनखल, हरिद्वार, सचिन सैनी, पत्रकार, ज्वालापुर, मोहित सैनी, निरंजनपुर, मीनू कुमार सैनी, ब्राह्मण वाला, राहुल सैनी, पत्रकार, निजामपुर मंगलौर, अनिल सैनी, पत्रकार, हरचन्दपुर, सुमित सैनी, माजरी, नवीन कुमार सैनी, करोंदी, अनिल सैनी, कुरडी, अजय सैनी, हरचन्दपुर, अरुण सैनी सलेमपुर, रुड़की, बबलू सैनी, पत्रकार रूडकी, विनय सैनी, पत्रकार बहादराबाद, धीरज सैनी, नांगल, धनंजय सैनी, फेरूपुर रामखेडा, चन्द्रमोहन सैनी, रूडकी का गठन किया गया। जिनके द्वारा अपने अपने क्षेत्रों के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का मानक के अनुसार चयन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व ब्लॉक प्रमुख बीर सिंह सैनी द्वारा को जाएगी और बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने बताया की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी, विशिष्ट अतिथि धर्म सिंह सैनी मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, पूर्व विधायक नरेश सैनी, सांसद प्रतिनिधि डा0 नाथूराम सैनी आदि समाज की बड़ी बड़ी राजनीतिक हस्तियां शामिल होंगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *