नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान के तहत चमोली पुलिस का जागरूकता अभियान जारी,थाना गोविंन्दघाट क्षेत्रान्तर्गत आमजनमानस को नशे के दुष्परिणामों के संबंध में दी गयी जानकारी।
पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में चलाये जा रहें नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान के तहत आज दिनांक 22-06-23 को थाना गोविंन्दघाट क्षेत्रान्तर्गत कस्बा लामबगड़, पांडुकेश्वर व गोविंन्दघाट में आमजनमानस था श्री हेमकुण्ड साहिब व श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर आये श्रद्धालुओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए उनके दुष्परिणामों के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान चारधाम यात्रा पर आने वाले वाहन चालकों को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार का नशा करने तथा युवाओं में बढ़ते नशे की लत को दिखते हुए युवा पीढ़ी के लिए घातक होते नशे से दूर रहकर एक उद्देश्यपूर्ण जीवन हेतु सुझाव दिए गये। नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान के तहत चमोली पुलिस का जागरूकता अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा
इस दौरान उपनिरीक्षक विजय जखमोला, कानि0 कपिल कुमार, का0 चालक भरत सिंह टोलिया व हो0गा0 प्रेम प्रकाश टम्टा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहें।