कल दिनांक 22.06.23 को प्रेमा देवी पत्नी स्वर्गीय धनसिंह कोहली हाल निवासी ढालवाला ऋषिकेश अपने परिजनों से नाराज होकर कस्बा थराली जनपद चमोली पहुँच गयी थी। थराली पुलिस द्वारा उक्त बुजुर्ग महिला को सुरक्षा के दृष्टिगत थाने ले गये व वहां उनके खाने व रहने की व्यवस्था की। पुलिस द्वारा महिला के परिजनों से सम्पर्क कर उन्हें थाना थराली बुलाया गया। जिन्हें आज दिनांक 23.06.23 को सकुशल उनके पुत्र मनोज के सुपुर्द किया गया है। अपनी माता जी को सकुशल मिलकर मनोज भावुक हो उठे व अश्रुपूरित आँखों से चमोली पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही की सराहना करते चमोली पुलिस का धन्यवाद किया।