अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के मौके पर पुलिस कर्मचारियों ने जीवन में कभी नशा ना करने की ली शपथ,नशे के खिलाफ पखवाड़ा जागरूकता अभियान के तहत जिले के हजारों लोगों को किया जा चुका है जागरूक,
आज दिनांक 26 जून 2023 को अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के मौके पर चमोली पुलिस के पुलिस कर्मचारियों ने जीवन में कभी भी नशा न करने की शपथ ग्रहण की। इसके अलावा जिला पुलिस के तमाम पुलिस कर्मचारियों ने जीवन में कभी भी नशा ना करने की शपथ लेकर एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो की वेबसाइट से ई-प्रतिज्ञा पत्र हासिल किया और साथ ही अपने परिवार के सदस्यों को भी यह शपथ दिलाई गई।
समाज से नशा जैसी बुराई को खत्म करने के लिए चमोली पुलिस द्वारा दिनांक 12 जून से 26 जून तक नशे के खिलाफ पखवाड़ा अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा तमाम थाना क्षेत्रों के अधिकतर गांव में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाए गए। इन जागरूकता अभियानों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष तौर पर कैंप लगाए गए, नुक्कड़ सभाएं की गई व नाटक मंचन किए गए। जिससे चमोली पुलिस ने हजारों लोगों तक नशा ना करने व नशा तस्करी की सूचना पुलिस को देने का संदेश पहुंचाया। इस दौरान लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया और जिला पुलिस द्वारा लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया। साथ ही चमोली पुलिस द्वारा लोगों से आह्वान किया कि सामाजिक संस्थाएं, ग्राम पंचायतें, युवा क्लब व गांव में गठित कमेटियां इस तरह के अभियानों में चमोली पुलिस का पूरा सहयोग करें ताकि ऐसे अभियानों के लक्ष्य हासिल किए जा सकें। उन्होंने कहा कि युवा देश की धरोहर है इसलिए वे नशे जैसी बुराई से दूर रहकर शिक्षा, खेलकूद व अन्य सामाजिक गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर अपना व अपने देश प्रदेश का नाम रोशन करें।
पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल ने कहा कि नशे के खिलाफ पखवाड़ा जागरूकता अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने का प्रयास किया गया। इस जागरूकता अभियान में आमजन ने भी जिला पुलिस का भरपूर सहयोग दिया और अपने क्षेत्र व गांव में नशे जैसा काम ना होने देना व नशे की सूचना पुलिस को देने का भी आश्वासन दिया गया। नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चमोली पुलिस द्वारा समय-समय पर चलाए जाते रहे हैं और आगे भी इसी तरह के प्रयास जारी रहेंगे ताकि नशे जैसी बुराई को समाज में से जल्दी से जल्दी जड़ से खत्म किया जा सके। इसके अलावा चमोली पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही सुनिश्चित कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नशा एक बुराई है और इस बुराई से लडऩे के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा। तभी हम इस अभिशाप को जड़ से खत्म कर सकते है। नशा शरीर के लिए जहां खतरनाक है, वहीं अपराध का भी मुख्य कारण है। उन्होंने कहा कि अनेक युवा जो नशे में किसी कारणवश धंस जाते हैं और फिर उस नशे की पूर्ति के लिए कोई भी आपराधिक वारदात करने से नहीं हिचकिचाते। नशा मुक्त व अपराधमुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे, तभी यह मुहिम सार्थक होगी।
चमोली पुलिस की आमजन से अपील है कि ड्रग्स के कारोबार की रोकथाम व इसमें संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के लिये पुलिस का सहयोग करें। कोई भी व्यक्ति जिसके पास ड्रग्स के कारोबार या इसमें संलिप्त लोगों के बारे में विश्वसनीय सूचना है तो वह व्यक्ति चमोली पुलिस के वॉटसअप नम्बर 9458322120 पर सूचना दे सकते हैं। सूचना प्राप्ति के बाद सूचना का सत्यापन कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जायेगी।