सम्पादक :- दीपक मदान
आज दिनांक 26.06.23 को कु0 महक बिष्ट निवासी श्रीनगर हाल चढ़ीगढ़ जिनकी दादी का एक छोटा पर्स जिसमें 2000/-रू0 की नकदी व अन्य जरूरी कागजात थे। दर्शन के दौरान भीड़ में कहीं गिर गया। उक्त पर्स मन्दिर परिसर ड्यूटी में नियुक्त पीआरडी जवान बलवंत राणा को मिला जिसके पश्चात जवान द्वारा पर्स स्वामी की ढूँढखोज कर उक्त को सकुशल नकदी के साथ उनके सुपुर्द किया। कु0 महक बिष्ट व उनकी दादी ने बताया की वे काफी देर से अपना पर्स ढूँढ रहें थे व उनको पर्स मिलने की कोई उम्मीद भी नहीं थी। लेकिन बलवन्त राणा जी द्वारा सही सलामत उनका पर्स उनको लौटा दिया है। जिसके लिए उनके द्वारा उक्त जवान का आभार प्रकट किया गया।