पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में आगामी बकरीद त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत पीस कमेटी की मीटिंग लेने हेतु निर्देशित किया है इसी क्रम में बकरीद त्यौहार को सकुशल व सौहार्द के साथ सम्पन्न कराने हेतु आज दिनांक 27.06.23 को प्रभारी निरीक्षक जोशीमठ राकेश चंद्र भट्ट द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत मौलवियों, धर्मगुरुओं, संभ्रांत व्यक्तियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर बकरीद को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने तथा कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग करने तथा किसी भी प्रकार की अफवाह एवं भ्रामक खबरों पर ध्यान न देने की अपील की गयी।
इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी,अमित सती, जेपी भट्ट आदि मुस्लिम समुदाय से हाजी नसीम,मोहम्मद मोसिन ,अफजल हुसैन ,व अन्य मुस्लिम समुदाय सदस्य मौजूद रहे तथा मुस्लिम समुदाय द्वारा अन्य वर्ष की भांति त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाने का संकल्प लिया।