संपादक दीपक मदान
NCC कैडेट्स को फायर यूनिट गोपेश्वर द्वारा अग्निशमन उपकरण चलाने का दिया गया प्रशिक्षण।
पुलिस अधीक्षक जनपद चमोली प्रमोद डोबाल के निर्देशन में आज दिनांक 27.06.23 को FSSO धीरज सिंह तड़ियाल, प्रभारी फायर स्टेशन गोपेश्वर द्वारा अपनी टीम के साथ राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ पोखरी, में NCC कैडिटो के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित कैडिटों को आग से बचाव एवं रोकथाम आदि के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही आपदा से बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए किसी भी प्रकार की अग्नि दुर्घटना एवं आपदा के समय पुलिस सहायता के लिए आपातलीन नम्बर डायल 112 के संबंध में बताया गया। इस दौरान फायर कर्मियों द्वारा उपस्थित कैडिटों को फायर उपकरण चलाने का प्रशिक्षण भी दिया गया। उक्त प्रशिक्षण शिविर में जनपद चमोली के दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यालयों से लगभग 550 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
इस दौरान कर्नल राकेश रावत, सूबेदार सुशील रावत सहित फायर सर्विस गोपेश्वर के कर्मी उपस्थित रहे।