December 23, 2024 10:19 pm

December 23, 2024 10:19 pm

ईद उल अजहा की नमाज रुड़की के खादर क्षेत्र में अकीदत के साथ की गई अदा।

सम्पादक :- दीपक मदान

रुड़की।ग्राम गढ़ी संघीपुर स्थित ईदगाह में ईद उल अजहा की नमाज प्रातः सात बजे अदा की गई।ईद उल अजहा की नमाज मुफ्ती सद्दाम साहब ने अदा कराई नमाज के बाद उन्होंने पूरे मुल्क के लिए अमनो-अमान की दुआएं की और हिंदू-मुस्लिमों सबको मिल कर रहने के लिए नसीहत की।ग्राम गढ़ी संघीपुर के अलावा दूसरे गांव लादपुर,जैनपुर,नश्तरपुर, झिवारेडी,मतलूबपुर रेडा आदि ने वहां नमाज अदा की।ईद उल अजहा की नमाज के बाद गढ़ी संघीपुर के मोअज्जित हजरात ने सभी को ईद उल अजहा की बधाई दी।मुफ्ती ताजिम साहब,मुस्तफा प्रधान,फैयाज प्रधान,इकराम प्रधान, साजिद ठेकेदार,वसीम,सरफराज,यासीन डीलर,गुलजार ठेकेदार,सलीम अहमद,तुफैल अहमद,कारी यूनुस,मौलाना गुलजार, कारी अरशद,कारी खलील,कारी अतीक,कारी बाकिर,कारी अब्दुर्रउफ, हाफिज इकबाल,मौलाना राशिद,मौलाना नाजिम, कारी दिलशेर,हाजी गालिब, मोहसीन नेता,मुजफ्फर आदि ने ईद उल अजहा की मुबारकबाद दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *