सम्पादक :- दीपक मदान
महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में प्रतिनधिमण्डल द्वारा नगर आयुक्त को ज्ञापन सौपकर आवारा पशुओं पर कार्यवाही की मांग की। सेठी ने कहा कि लगातार आवारा पशु आवारा कुत्ते बच्चो बुजुर्गों पर हमला कर घायल कर रहे है दो दिन पूर्व भी कनखल में एक आवारा पशु ने एक मासुम पर हमला किया। ऐसी घटनाएं रोजाना हरिद्वार में कही न कही से मिल रही है । आवारा पशुओं को पकड़ने की बनी नगर निगम की टीम सिर्फ सीमित दायरे में सिमट कर रह गई है पूरे नगर निगम क्षेत्र में अलग अलग टीमें बनाकर बड़े स्तर पर कार्यवाही होनी चाहिए थी लेकिन टीम कभी जाने अनजाने कार्यवाही कर फिर भूल जाती है । जबकि आवारा पशुओं की तादात लगातार बढ़ती जा रही है विशेषकर उतरी हरिद्वार, कनखल, मोती बाजार, रानीपुर से आवारा पशुओं की ज्यादा शिकायते सामने आती है । उतरी हरिद्वार की कई कालोनियों में बंदरों के भी बहुत आतंक है जिससे हरिद्वार वासी भयभीत रहते है । पार्षद मनु सैनी, पार्षद सचिन अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि आवारा पशुओं पर बड़े स्तर पर कार्यवाही करते हुए आवारा पशुओं को खुले छोड़ने वाले मालिको को भी सूचित किया जाए क्योंकि कुछ लोगो की गलती का दंड सभी को भुगतना पड़ता है। आवारा पशुओं की वजह से शहरवासियों के साथ आने वाले तीर्थयात्री भी चोटिल होते है हरकी पौड़ी सुभाष घाट मोती बाजार उतरी हरिद्वार के बाजारों में ये घटनाएं रोजाना देखने को मिलती है। कनखल में उतरी हरिद्वार में आवारा पशुओं का आतंक सबसे ज्यादा है विशेष टीमें अलग अलग गठित कर बड़े स्तर पर पूरे नगर निगम क्षेत्र में कार्यवाही अमल में लाई जाए। महानगर अध्यक्ष जितेंद चौरसिया ने कहा कि बाजारों में भीमगोडा से सूखी नदी एवं देवपुरा से शिवमूर्ति तक डिवाइडरों पर फैले टूटे वाई फाई की तार से नगरवासी श्रद्धालु चोटिल हो रहे है आगे कावड़ यात्रा शुरू है जिसमे बड़ी अनहोनी हो सकती है अनावश्यक तारो के जंजाल को हटाया जाए। कंपनियों पर जुर्माना लगाकर तारो को हटाया जाए। ज्ञापन देकर मांग करने वालो में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, सोनू चौधरी ,एस एन तिवारी, अनिल कुमार, गणेश कुमार,उपस्तिथ रहे।