सम्पादक :- दीपक मदान
व्यापारियों को आने जाने सामान लाने ले जाने एवं स्थानीय जनता के लिए आवागमन सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए प्रसाशन करे तैयारी। जनता एवं व्यापारी मेला सपन्न करवाने में प्रसाशन का करेंगे पूरा सहयोग। एस पी ओ के रूप में महानगर व्यापार मंडल के व्यापारी करेंगे सहयोग। 6 माह का बच्चा ढूंढने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं समस्त कार्यवाही में सहयोगी समस्त पुलिस टीम बधाई की पात्र।महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मेला सकुशल सम्पन्न करवाने में हर सम्भव सहयोग का आश्वाशन देते हुए व्यापार्रियों के आवागमन सामान लाने ले जाने में स्थानीय निवासियों के सुविधाओं का ध्यान रखने की मांग की। सुनील सेठी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मांग रखी कि व्यापारी एवं स्थानीय निवासी अपनी लोकल आईडी का उपयोग करके आ जा सके उन्हें ये सुविधा मिलनी चाहिए एवं सामान लाने ले जाने का समय निर्धारित कर उसका बैनर हर बेरियर पर लगवाया जाए जिससे किसी प्रकार का विवाद उतपन्न न हो। किसी भी प्रकार के आवागमन पास से ज्यादा अच्छा विकल्प लोकल आई डी को बनाया जाए जिससे सिर्फ व्यापारी ही नही बल्कि स्थानीय नोकरी पेशे व्यक्ति को भी परेशानी न हो। भीड़ का दवाब बढ़ने पर समय सीमा में परिवर्तन कर उसकी पूर्व सूचना जांरी कर सभी को सूचित किया जाए। इन सभी पहलुओं का ध्यान रखते हुए आपसी सामंजस्य से मेला सकुशल सम्पन्न करवाने में प्रसाशन ओर स्थानीय जनता एक दूसरे को पूरा सहयोग करेगी। मांग रखने वालों में महानगर अध्यक्ष जितेंद चौरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, खड़खडेश्वर अध्यक्ष भूदेव शर्मा, दीपक मेहता, महेश चौधरी, मनोज ठाकुर, सोनू चौधरी, गणेश कुमार,रवि अरोड़ा, राहुल शर्मा, गौरव गौतम , तरुण शर्मा रहे।