सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 02/07/2023 को कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा दौरान गश्त 02अभियुक्तो को जो हुड़दंग मचा रहा थे, को शांति व्यवस्था भंग करने पर धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया है।
अभि0गणो को आज ही माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।
नाम पता अभियुक्त गण
1.दीपक कुमार सैनी पुत्र रणवीर सिंह सैनी निवासी त्रिमूर्ति नगर सुभाष नगर ज्वालापुर हरिद्वार
2.मोहित दुबे पुत्र नवराज सिंह निवासी अंबेडकर नगर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
पुलिस टीम
1.का0838 अमित गॉड
2.का732 गणेश तोमर