सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 05.07.2023 को वादी स्थानीय निवासी गोपेश्वर द्वारा थाना गोपेश्वर पर आकर सूचना दी गयी की उनके पिता विक्रम सिंह नेगी दिनांक 04.07.2023 की सुबह अपने घर से बिना बताए कहीं चले गए है और काफी ढूँढखोज करने पर भी उनका कोई पता नहीं चला है। उक्त सूचना पर के आधार पर थाना गोपेश्वर पर तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर विवेचना उ0नि0 सुमित बंदूनी के सुपुर्द की गयी। पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए कुशल पतारस्सी-सुरागरस्सी व सर्विलांस सेल चमोली की सहायता से लोकेशन के आधार पर गुमशुदा उपरोक्त आज दिनांक 06.07.23 को गैर जनपद देहरादून से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।