December 23, 2024 9:30 pm

December 23, 2024 9:30 pm

अवैध शस्त्र (चाकू)के साथ 01व्यक्ति को ज्वालापुर पुलिस द्वारा धर दबोचा।

सम्पादक :- दीपक मदान

दिनांक 05/07/2023 को थाना क्षेत्रांतर्गत संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की कार्रवाई की जा रही थी तभी पुलिस कर्मियों को 01व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पाया गया जिनको चैक करने पर कब्जे से 01अवैध चाकू बरामद हुआ जिस संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 500/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम तसवर पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को आज ही मा0 न्यायालय में पेश किया जाएगा

गिरफ्तार अभियुक्त
1.तसवर पुत्र हकीम निवासी ग्राम सराय गायत्री विहार ज्वालापुर हरिद्वार

बरामदगी
01चाकू अवैध
___________
पुलिस टीम
1-का0876 अंकित कवि
2-का0499 अजय पवार

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *