December 24, 2024 6:11 am

December 24, 2024 6:11 am

मुख्य विकास अधिकारी/परियोजना निदेशक, ग्राम्य विकास विभाग की अध्यक्षता में आयोजित हुई कार्यशाला।

सम्पादक :- दीपक मदान

हरिद्वार। ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना(रीप)नेशनल रूरल लाइवलिहूड मिशन एनआरएलएम एवं रूरल बिजनेस एक्यूबेटर सेन्टर (आरबीआई) द्वारा एक दिवसीय अभीमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन एवं परियोजना निदेशक कैलाश नाथ तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी, जिसमें ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के जिला स्तरीय स्टाफ एवं ब्लाक स्टाफ के द्वारा प्रतिभाग किया गया। रूरल बिजनेस एक्यूबेटर कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर किये जा रहे उद्यमों को बढ़ावा देना तथा ग्रामीण स्तर पर किस प्रकार के उद्यमों की स्थापना हेतु चयन किया जाय ताकि भविष्य में उद्यम सफल हो सके। ग्रामीण स्तर पर उदयम स्थापना करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इस पर प्रकाश डाला गया, जिसमें उद्यम का चयन, उद्यम करने की क्षमता, उद्यमों हेतु दस्तावेजीकरण आदि पर विस्तृत जानकारी दी गयी। मुख्य विकास अधिकारी व परियोजना निदेशक के द्वारा जानकारी दी गयी कि प्रदेश स्तर पर दो रूरल बिजनेस सेन्टर की स्थापना अल्मोड़ा तथा कोटद्वार में की गयी है। इसी क्रम में प्रत्येक जनपद में भी रूरल बिजनेस एक्यूबेटर सेन्टर की स्थापना की जा रही है। इसी उद्देश्य के साथ एक दिवसीय अभीमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। अगले चरण में ग्रामीण स्तर से उद्यम स्थापना हेतु प्राप्त आवेदनों के अनुसार उद्यमियों का सहयोग रूरल बिजनेस एक्यूबेटर सेन्टर द्वारा किया जायेगा। प्रतीक जैन द्वारा रूरल बिजनेस एक्यूबेटर सेन्टर के कार्यों की सराहना करते हुए सभी को निर्देशित किया गया कि सभी विकासखंडों में रीप और एनआरएलएम के सहयोग से गतिविधियों का चयन कर, लक्ष्य के अनुसार कार्य कर, व्यवसाय के रूप में मॉडल विकसित कराने हैं, ताकि समुदाय को अधिक से अधिक लाभ मिल सके । आवेदन केवल उत्तराखण्ड के निवासियों हेतु मान्य होगा तथा सीएफए (कॉल फार एप्लीकेशन) द्वारा ही चयन किया जायेगा। इस वित्तीय वर्ष में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं तथा जुलाई एवं अगस्त माह में इसे वृहद अभियान के तहत सीएफए (कॉल फार एप्लीकेशन) के आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे, जिसे आफलाईन एंव आनलाईन दोनों माध्यमों से स्वीकार किया जायेगा। कार्यशाला में प्रतिभागियों को सीएफए (कॉल फार एप्लीकेशन) का डेमो दिया गया।
आनलाईन सीएफए (कॉल फार एप्लीकेशन), रूरल बिजनेस एक्यूबेटर की वेबसाइटhttp://www.ukrbi.uk.gov.in तथा आफलाइन हेतु रीप जनपद एवं ब्लाक कार्यालय से सम्पर्क कर आवेदन कर सकते हैं।
इस मौके पर सहायक प्रबन्धक पारुल सोती, बबेनद्र रावत, काम सिंह, शिवशंकर सिंह बिष्ट, मधुसूदन सिंह चौहान, वीरेंद्र सिंह, अमित सिंह एवं समस्त ब्लाक रीप स्टाफ उपस्थि थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *