सम्पादक :- दीपक मदान
रुड़की।प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि शिव भक्तों की सेवा ही सच्ची शिव भक्ति है।सिविल लाइन स्थित युवा भाजपा नेता ध्रुव गुप्ता के द्वारा लगाए गए कांवड़ चिकित्सा सेवा शिविर का फीता काट शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि युवा भाजपा नेता गुप्ता द्वारा लगाए गए निशुल्क चिकित्सा सेवा शिविर में हरिद्वार से अपने-अपने गंतव्य को गंगाजल लेकर की ओर जाने वाले हजारों शिवभक्त को चिकित्सा की सुविधा एवं उनकी सेवा का कार्य सच्ची शिव भक्ति है।उन्होंने कहा कि हफ्ता भर से अधिक चलने वाले इस सेवा शिविर के लिए ध्रुव गुप्ता बधाई के पात्र हैं।इस अवसर पर भाजपा नेता सुशील त्यागी,मास्टर नागेंद्र सिंह,भाजपा नेता चौधरी धीर सिंह,अक्षय प्रताप सिंह,
शोभित गुप्ता,नीरज सिंघल,संजय गोस्वामी,दीपक पांडे,सौरभ सिंघल,संजीव त्यागी,नितिन गोयल,बीएल अग्रवाल,नवीन कुमार जैन एडवोकेट,हेमंत बड़थ्वाल, आकाश गोयल,अनिल शर्मा उर्फ बिल्लू,नरेंद्र जैन शास्त्री,विकास पाल, चंद्रभान स्नेही,इमरान देशभक्त,अनुज त्यागी,गौरव त्यागी,अनुभव त्यागी, हिमांशु शर्मा,महेश गुप्ता,डा.टेक बल्लभ व कुशाग्र आदि अनेक लोग मौजूद रहे।