सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 09.07.23 की रात्रि को श्री हेमकुण्ड साहिब जी की यात्रा पर आये श्रद्धालु डॉ0 अधिराज सिंह पुत्र अतुल कुमार निवासी डिफेन्स कॉलोनी उत्तर प्रदेश द्वारा चौकी घांघरिया पर आकर सूचना दी की उनका iPhone 14 Pro जिसकी कीमत लगभग 1,40,000/- (एक लाख चालीस हजार रूपये) हेमकुण्ड-घांघरिया पैदल मार्ग पर कहीं खो गया है। जिसकी उनके व उनके साथियों द्वारा काफी तलाश की गयी लेकिन फोन नहीं मिला। उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी घांघरिया उ0नि0 नरेन्द्र कोठियाल द्वारा उक्त श्रद्धालु को उनका फोन ढूंढ लेने का आश्वासन देकर दिनांक 10.07.23 की सुबह उक्त फोन की तलाश की गयी तो कड़ी मेहनत व मशक्कत के पश्चात उक्त मोबाइल फोन को चौकी घांघरिया से पैदल लगभग 5 km की दूरी पर पत्थर की चट्टान के बीच से सकुशल बरामद कर लिया गया। जिसे चौकी घांघरिया लाकर श्रद्धालु डॉ0 अधिराज सिंह के सुपुर्द किया गया। अपने कीमती मोबाइल फोन के मिलने की आस छोड़ बैठे श्रद्धालु को जब उनका खोया हुआ फोन लौटाया गया तो उनके द्वारा चमोली पुलिस की तत्परता व कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया गया।