December 23, 2024 6:39 pm

December 23, 2024 6:39 pm

पुलिस अधीक्षक ने ऑनलाइन गोष्ठी लेकर सभी थाना प्रभारियों को भारी वर्षा के दृष्टिगत सतर्क रहने के दिये निर्देश।

सम्पादक :- दीपक मदान

प्रदेश भर में हो रही भारी वर्षा व मौसम विभाग द्वारा जारी 11-12 तारीख को ऑरेज अलर्ट व मानसून सीजन के दृष्टिगत आज दिनांक 11/07/2023 को पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा ऑनलाइन गोष्ठी के माध्यम से जनपद के समस्त थाना प्रभारियों की मीटिंग ली गयी। सभी थाना/चौकी प्रभारियों को भारी बारिश के दृष्टिगत हाई एलर्ट मोड पर रहने हेतु निर्देशित किया।
पुलिस बल/आपदा प्रशिक्षित कर्मियों/आपदा उपकरणों/संसाधनों/वाहनों को तैयारी की स्थिति में रखने के निर्देश दिए ताकि किसी भी आपातकालीन या आपदा की स्थिति में कम से कम समय में बचाव एवं राहत कार्यों को शुरू किया जा सकें। जनसुरक्षा के दृष्टिगत भूस्खलन/ आपदा संवेदनशील क्षेत्रों पर निगरानी हेतु पुलिस बल नियुक्त करने के निर्देश दिये गये। भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में ड्यूटीरत जवानों को हेलमेट, टॉर्च व अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ नियुक्त किया जाए।
थाना क्षेत्रों में नदी-नालों व गदेरों के आस-पास रहने वाले परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने के साथ-साथ उक्त स्थानों पर नियमित रूप से भ्रमणशील रहते हुए लोगों को सतर्क रहने हेतु लाउड हेलरों के माध्यम से सूचित किया जाये। भारी वर्षा होने की स्थिति में वाहनों का रात्रि 08:00 से प्रात: 04:00 तक आवागमन प्रतिबन्धित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *