सम्पादक :- दीपक मदान
पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में जनपद में अवैध कार्यों एवं तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 11/07/2023 को प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र रावत के नेतृत्व में थाना थराली क्षेत्रान्तर्गत शान्ति व्यवस्था/अवैध पदार्थों की चैकिंग ड्यूटी के दौरान एक अभियुक्त आदित्य कुमार पुत्र मोहन लाल उम्र-21 वर्ष निवासी ग्राम छलका छिलासु थाना पांगला जिला पिथौरागढ़ जिसके पास से तलाशी के दौरान 160 ग्राम कीड़ा जड़ी (यारसा गंबू) बरामद हुयी। उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना थराली पर मु0अ0सं0 22/2023 धारा 26(छ)/41/42 वन अधिनियम व 3/28 उत्तराखंड इमारती लकड़ी व वन उपज अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अवैध कार्यों एवं तस्करी के विरुद्ध जनपद में लगातार अभियान जारी है
अभियुक्त का नाम- आदित्य कुमार पुत्र मोहन लाल उम्र-21 वर्ष निवासी ग्राम छलका छिलासु थाना पांगला जिला पिथौरागढ़
बरामद माल- 160 ग्राम कीड़ा जड़ी (यारसा गंबू)
मु0अ0सं0-22/2023 धारा 26(छ)/41/42 वन अधिनियम व 3/28 उत्तराखंड इमारती लकड़ी व वन उपज अधिनियम
पुलिस टीम
व0उ0नि0 अजीत कुमार
हे0का0 महेश चंद्र
कां0 कृष्णा भंडारी
म0कां0 आरती