सम्पादक :- दीपक मदान
महानगर व्यापार के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने मुख्यमंत्री धामी से जलभराव में व्यापारियों, स्थानीय निवासियों को हुए लाखो रुपए के नुकसान पर सरकार द्वारा मुआवजा देने की मांग की। सेठी ने कहा कि जब जनता व्यापारी टैक्स अदा करते है तो मुआवजा भी उनका हक है। बीते दिन हुई भारी बारिश से व्यापारियों स्थानीय जनता का बहुत नुकसान हुआ। कावड़ मेला चलने को वजह से व्यापारियों ने बहुत माल दुकानों में भरा था । जो खराब हो गया। हरिद्वार के सभी इलाकों में पानी और भूस्खलन की वजह से काफी नुकसान हुआ। जिसके लिए सरकार को उन्हे मुआवजा देना चाहिए । महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया ने कहा कि जिलाधिकारी को आंकलन कर रिपोर्ट बना कर आर्थिक रूप से नुकसान हुए व्यापारी एवं स्थानीय जनता के लिए मुआवजे की रिपोर्ट से सरकार को अवगत करवाना चाहिए। मांग करने वालो में मुख्य रूप से महामंत्री नाथीराम सैनी,कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, भूदेव शर्मा, दीपक मेहता, अनिल कुमार, एस एन तिवारी, सोनू चौधरी, मनोज ठाकुर, हर्ष वर्मा, गौरव गौतम, गणेश शर्मा रहे।