December 24, 2024 1:14 am

December 24, 2024 1:14 am

मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद कावड़ियों की समस्या मे प्रशासन गंभीर नहीं।

सम्पादक :- दीपक मदान

लक्सर रोड कटारपुर पेट्रोल पम्प और अजितेश विहार के बीच मुख्य सड़क पर 2 से 3 फुट पानी अपने वेग के साथ बह रहा है| जिसमे से होकर कावड़ियों को जोखिम उठाकर निकलना पड़ रहा है| दो पहिए वाहनो के इंजन मे पानी भरने से बहुत से कावड़ियों के वाहन भी खराब हो रहे है| स्थानीय ग्रामीणों मे इस बात को लेकर भारी रोष है कि पिछले 4 दिन से इतना कुछ होने के बावजूद स्थानीय विधायक और सांसद निशंक द्वारा किसी भी प्रशासनिक अधिकारी को घटना स्थल पर आवश्यक कार्यवाही के लिए क्यों नहीं भेजा| एक समाजसेवी का कहना है कि चुनाव के अलावा जो नेता जनता की परेशानी मे साथ खडे नहीं होते जनता उन्हें आने वाले 2024 के चुनाव मे जवाब देगी| हरिद्वार जिलाधिकारी जहाँ रात के समय अंनेकी गांव मे जनता की समस्या सुनने जाते है तो वही कावड़ मेले और मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद लक्सर रोड पर कावड़ियों की समस्या मे रूचि लेते दिखाई नहीं दे रहे| स्थानीय जनता और पूर्व प्रधान कटारपुर से नूतन कुमार का कहना है कि अजितेश विहार कॉलोनी का कुछ हिस्सा टूटे तभी सड़क से पानी भरने की समस्या हल हो|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *