सम्पादक :- दीपक मदान
कल दिनांक 14.07.23 की रात्रि को चौकी लंगासू (कोतवाली कर्णप्रयाग) को सूचना मिली की 02 नाबालिग लड़की उम्र 11 वर्ष व 06 वर्ष शाम को कर्णप्रयाग बाजार गयी थी लेकिन काफी रात्रि होने के पश्चात भी घर नहीं पहुँची है। परिजनों व स्थानीय निवासियों द्वारा उनकी ढूँढखोज की गयी लेकिन बच्चियों का कुछ पता नहीं चला है। प्रकरण नाबालिग से संबंधी होने के कारण पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल महोदय द्वारा मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए नाबालिगों की सकुशल बरामदगी हेतु पुलिस टीम गठित करने के दिशा-निर्देश दिए गए। गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्रान्तर्गत लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन कर कुशल सुरागरसी-पतारसी करते हुए कुछ ही घंटें के भीतर गुमशुदा दोनों नाबालिगों को कस्बा कर्णप्रयाग से सकुशल बरामद कर देर रात्रि परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा पुलिस की त्वरित कार्यवाही की सराहना करते हुए पुलिस टीम का आभार प्रकट किया गया।