December 24, 2024 1:40 am

December 24, 2024 1:40 am

कावड़ मेला सकुशलता के लिए हरिद्वार एस एस पी के साथ एक एक पुलिस कर्मी बधाई का पात्र- सुनील सेठी।

सम्पादक :- दीपक मदान

कैप्टन अजय सिंह के नेतृत्व में प्रत्येक पुलिस कर्मी ने मेला सकुशलता के लिए पूरी निष्ठा के साथ किया अपने कर्तव्यों का निर्वहन। मेला सी ओ अनिल जोशी, खड़खड़ी इंचार्ज खेमेन्द्र गंगवार समस्त टीम सभी एस पी ओ का सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने किया स्वागत। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कावड़ मेले की सकुशलता पर समस्त पुलिस प्रसाशन को बधाई देते हुए मेले सकुशल में प्रसाशन के साथ सामंजस्य बनाते हुए नैतिक जिम्मेदारी निभाने वाले सभी एस पी ओ एवं पुलिस अधिकारी अनिल जोशी, खेमेंदर गंगवार उनकी टीम सदस्य जितेंद्र सिंह, विकास मलिक का स्वागत किया। एवं मेले की सकुशलता के लिए दिन रात सड़को पर उतरकर अपनी जिम्मेदारी निभाने वाले पुलिस कप्तान अजय सिंह के साथ जिलाधिकारी हरिद्वार एवं समस्त पुलिस कर्मी जिला प्रसाशन को सुंदर व्यवस्थित मेले की सकुशलता को बनाये गई योजना के लिए बधाई दी। कार्यक्रम संयोजक सुनील सेठी ने कहा कि जिस प्रकार इस बार भारी बारिश के साथ चुनोतियो का सामना करते हुए प्रसाशन ने हाइवे, अंदुरनी मार्गो पर व्यवस्था सम्भाली जिससे कावड़ियों को स्थानीय निवासियो को व्यापार्रियों को परेशान नही होना पड़ा उसके लिए प्रसाशन बधाई का पात्र है । स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजसेवी एस पी ओ विकास शर्मा, विपिन शर्मा, आशु बर्थवाल, लखन लाल चौहान, प्रमोद गिरी,भूदेव शर्मा, विकल राठी,डॉक्टर श्याम पूरी,अंकुश भाटिया,मांदाता गिरी, मधुकांत गिरी, मनोज चौहान, संदीप कुमार, अनुज सिंघल, देव पांडेय, नीरज पाल,आशीष जैन, शिवेश महेश्वरी, एस एन तिवारी,अनिल कुमार, हरीश भट्ट,गणेश शर्मा,दीपक मेहता,गोपी शर्मा, उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *