December 23, 2024 7:38 pm

December 23, 2024 7:38 pm

डाकघर के एजेंसी यथावत रहेगी, नवीनीकरण ऑनलाइन होगा – अखिलेश कुमार।

सम्पादक :- दीपक मदान

“राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता एसोसियेशन”, ऋषिकेश और राष्ट्रीय बचत निदेशालय देहरादून के बीच एक मजबूत संबंध को बढ़ावा देने के लिए, एक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं। इसके माध्यम से, राष्ट्रीय बचत के भविष्य पर चर्चा करने और परस्पर सहयोग, समन्वय और परस्पर विश्वास बढ़ाए जाने तथा सामूहिक अंतर्दृष्टि साझा करने और राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता एसोसियेशन और विभाग, एक साथ मिलकर काम करने के लिए सार्थक पहल की हैं । उपनिदेशक अखिलेश कुमार ने विस्तार से राष्ट्रीय बचत के बारे में चर्चा की और सभी अभिनेताओं की समस्याओं को ध्यान से सुना उनका निराकरण करने का भरोसा दिलाया । उक्त कार्यक्रम होटल अमेरिस , देहरादून रोड में आयोजित किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गीत व श्री गणेश वंदना से हुई । तत्पश्चात मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
इस संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिलेश कुमार को एसोसिएशन के अध्यक्ष के के सचदेवा , महामंत्री अजय कुमार गुप्ता व अजय ब्रेजा द्वारा संस्था की ओर से शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया ।
इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय बचत निदेशालय के उप निदेशक अखिलेश कुमार द्वारा विशिष्ट अतिथि अक्षत गोयल, कृष्ण कुमार सिंह यादव, गुड्डू सिंह, मानस वर्मा, सुमित भट्ट, आर डी रतूड़ी, कृष्ण कुमार सिंह यादव, महेंद्र भारद्वाज को भी शाल ओढ़ाकर व स्मृति सिंह देकर सम्मानित किया गया ।
संवाद कार्यक्रम में संरक्षक नंदकिशोर अग्रवाल ने एसोसिएशन का उद्देश्य व परिचय बताते हुए कार्यक्रम को सफल प्रयास बताया । संरक्षक शिव कुमार गौतम व हंसराज मैंदोलिया ने अभिकर्ताओं की समस्याओं से अवगत कराया । संरक्षक कृष्ण कुमार सिंधी ने कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए कहा कि सभी अभिकर्ताओं और डाकघर कर्मचारियों को आपस में समवन्य बनाकर कार्य करना चाहिए । ताकि कोई समस्या ना आए। कार्यक्रम की शुरुआत में राष्ट्रीय गीत व निश्चय ब्रेजा द्वारा श्री गणेश वंदना हुई । समारोह में उपस्थित सभी का अध्यक्ष के के सचदेवा व अजय ब्रेजा व महामंत्री अजय गुप्ता ने आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर डिप्टी पोस्ट मास्टर कृष्ण कुमार यादव, कृष्ण गोपाल, शीतल भारद्वाज, मोहित तोमर, सुमित कुमार भट्ट, महेंद्र भारद्वाज, हंस कुमार जैन, परीक्षित मेहरा , के के सिंधी, नंदकिशोर अग्रवाल , शिव कुमार गौतम, राजेंद्र रैना, शशि मिश्रा, हंसराज मैंदोलिया, अनीता रैना, गीता सचदेवा, रीना धींगरा,‌ शशि मिश्रा, संगीता मल, गोल्डी ब्रेजा, संगीता गुप्ता गौरव वर्मा, इंदु अग्रवाल ,पुष्पा शर्मा ,आशा ग्रोवर, संगीता अग्रवाल, एच , एम भटनागर सोहन, मुकेश, सुनील चौहान, सरोज ,कंचन, पुष्पा, व
अधिकांश संख्या में उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *