सम्पादक :- दीपक मदान
दिनांक 18 जुलाई,2023
हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने मंगलवार को विष्णु घाट पर बरसात के दौरान जो मिट्टी, मलबा आदि आ जाता है, उसके आने का प्रमुख कारण क्या है, के सम्बन्ध में विष्णु घाट पर जहां से मिट्टी, मलबा आदि प्रवेश करता है, भूरे की खोल, अपर रोड आदि क्षेत्रों का विस्तृत भ्रमण किया।
जिलाधिकारी सबसे पहले अपर रोड होते हुये जहां से मिट्टी मलबा आदि विष्णु घाट पर प्रवेश करता है, वहां पहुंचे। इसके बाद वे ऊपर चढ़ते हुये भूरे की खोल नामक स्थान पर पहुंचे, जहां से ही पहाड़ी की वह मिट्टी आदि सीधे बहते-बहते विष्णुघाट तथा विष्णुघाट मार्केट पहुंच जाती है। इसके बाद जिलाधिकारी पूरे अपर रोड का निरीक्षण करते हुये गलियों के रास्ते विष्णु घाट मार्केट का पूरा निरीक्षण करते हुये उस स्थान पर पहुंचे जहां पर इस बरसाती पानी का निकास है। जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने पूरा निरीक्षण करने के पश्चात अधिकारियों को इस सम्बन्ध में एक व्यापक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान एसडीएम पूरण सिंह राणा, अधिशासी अभियन्ता सुरेश तोमर, जिला व्यापार मण्डल के महामंत्री संजीव नैय्यर, संदीप शर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।