December 24, 2024 1:26 am

December 24, 2024 1:26 am

फायर सर्विस द्वारा 03 मकानों के ऊपर गिरे विशालकाय वृक्ष को हटाकर अंदर फंसे व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

सम्पादक :- दीपक मदान

आज दिनांक 22 जुलाई 2023 को फायर सर्विस गोपेश्वर को सूचना प्राप्त हुयी कि बच्छेर गांव में 03 मकान के ऊपर एक विशालकाय वृक्ष गिर गया है।

जिसके अंदर लोगों के फंसे होने की संभावना है अतः सहायतार्थ फायर सर्विस रेस्क्यू टीम भेजें। इस सूचना पर फायर स्टेशन गोपेश्वर से फायर सर्विस रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल हेतु आवश्यक उपकरणों के सहित रवाना हुई मौके पर जाकर देखा तो एक विशालकाय वृक्ष तेज बारिश के कारण जड़ से टूटकर मकान के ऊपर गिर गया था जिसके तने व टहनियों के कारण 03 मकान क्षतिग्रस्त हो गए है और लोग घर के अंदर फंसे रह गए थे।

अतः फायर सर्विस रेस्क्यू टीम ने वुडन कटरों की सहायता से उक्त वृक्ष को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट छांट कर मकान के ऊपर छत से व मकान के प्रांगण से पेड़ की शाखाओं को हटाकर मकान को सुरक्षित किया व अंदर फंसे लगभग 11 लोगों ( महिला व पुरुष व बच्चों के सहित) को सकुशल सुरक्षित बाहर निकाला। मालूमात करने पर उक्त सभी व्यक्तियों द्वारा अपने आप को पूर्णतया सुरक्षित बताया गया पेड़ टूटकर गिरने के कारण मकान की छत पेड़ के टूटकर गिरने से क्षति पहुंची है सभी भवन स्वामी द्वारा तत्काल व तत्परता से कार्यवाही करने के लिए फायर सर्विस रेस्क्यू टीम का आभार व्यक्त किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *