सम्पादक :- दीपक मदान
उड़न परी के नाम से प्रसिद्ध भारत की पहली महिला एथलीट पीटी उषा आज परिवार सहित हर की पौड़ी गंगा आरती में शामिल हुई। pt उषा ओलंपिक संघ की अध्यक्ष भी है उन्होंने भगवती गंगा जी से प्रार्थना की कि उनके नेतृत्व में ओलंपिक में जाने वाली भारतीय टीम इस बार सबसे ज्यादा मेडल लेकर आए। ऐसी मनोकामना करते हुए उन्होंने अपने पति, बहन व जीजा के साथ भगवती गंगा जी के दर्शन एवं आरती की । उनके साथ उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की धर्मपत्नी अलकनंदा अग्रवाल भी मौजूद रही। आरती के बाद श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, सचिव गंगा सेवक दल उज्जवल पंडित ने पीटी उषा का पटका उड़ाकर एवं गंगाजल प्रशाद वह चुनरी भेट कर उनका स्वागत किया गया।