December 24, 2024 1:46 am

December 24, 2024 1:46 am

BREAKING NEWS :- नाबालिग लापता/ अपहृता को थाना थराली पुलिस ने किया 12 घंटो के भीतर सकुशल बरामद।

सम्पादक :- दीपक मदान

दिनांक 22.07.23 को वादी द्वारा थाना थराली पर सूचना दी गई कि उनकी नाबालिग लड़की शाम को घर से बिना बताए कहीं चली गयी है व काफी ढूँढखोज करने पर भी उसका कोई पता नहीं चल रहा है। मामला नाबालिग एवं महिला संबंधी होने के कारण पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत कर नाबालिग की तलाश हेतु पुलिस टीम गठित करने हेतु प्रभारी निरीक्षक थराली को निर्देशित किया गया। वादी की तहरीर के आधार पर थाना थराली पर मुकदमा अपराध संख्या 25/ 23, धारा-363 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 12 घंटों के भीतर ही नाबालिग गुमशुदा को ग्राम थाला से सकुशल बरामद किया गया तथा नाबालिग द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर मुकदमे में धारा 366A /376 आईपीसी तथा 3/4 एवं 16 /17 पोक्सो अधिनियम की वृद्धि की गई तथा प्रकाश में आए दो अभियुक्तगणों क्रमशः रोशन पुत्र कुंवर सिंह निवासी मुबारकपुर डबास थाना किराड़ी दिल्ली हाल कंधार गरूड बागेश्वर तथा नीतीश पुत्र किशन चंद निवासी रीठा कंधार तहसील गरूड जिला बागेश्वर को मय वाहन संख्या HR 98 J 5833 के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणों का मेडिकल कराने के पश्चात न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीम-

1- व0उ0नि0 अजीत कुमार
2- म0उ0नि0 शिखा तेग्रवाल
3- कां0 महेश चन्द्र
4- कां0 कृष्णा भंडारी
5- हो0गा0 बलवीर
6- पीआरडी उमेश

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *