December 24, 2024 5:04 am

December 24, 2024 5:04 am

Breaking News:- चमोली करंट हादसे में प्लांट संचालन में लापरवाही बरतने पर एसटीपी प्लांट के परियोजना प्रबन्धक को चमोली पुलिस ने ग्रेटर नोयडा से किया गिरफ्तार

दिनांक 18/19 जुलाई की रात्रि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (नमामि गंगे) पुराना बाजार चमोली में ड्यूटीरत ऑपरेटर गणेश की 19 तारीख की प्रातः मृत शरीर पाये जाने की सूचना पर थाना चमोली से चौकी प्रभारी पीपलकोटी उ०नि० प्रदीप रावत, अ० उ०नि० रामेश्वर प्रसाद भट्ट, हो०गा० गोपाल, हो०गा० मुकुन्दी लाल, पीआरडी रामचन्द्र पंचायतनामे की कार्यवाही के लिए गये।

उक्त स्थान पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के बाहर सीढियों के पास ऑपेरटर का शव पड़ा था जो प्रथम दृष्टया बिजली के करंट लगने से मृत्यु होना प्रतीत हो रहा था इस सम्पूर्ण परिसर में विद्युत करंट फैले होने की आशंका के तहत पुलिस बल द्वारा प्रवेश नहीं किया गया इसी दौरान विद्युत उपखण्ड कोठियालसैंण के संविदा कर्मी लाईनमैन सैन सिंह लाईन चैक करते हुए वहां दिखायी दिया जिसे परिसर में करंट चैक करने की बात पुलिस बल ने कही और उसके द्वारा टेस्टर से लाईन चैक कर इस बात की पुष्टि की गयी कि अब करंट नहीं है। इस पर पंचायतनामे की कार्यवाही हेतु उ०नि० प्रदीप रावत मय पुलिस फोर्स के साथ पंचायतनामे की कार्यवाही के लिए एसटीपी परिसर में पहुंचा। समय लगभग 09:45 – 11:25 बजे तक पंचायतनामे की कार्यवाही में वहां ग्रामीणों के साथ पंचायतनामें एवं उत्पन्न विवाद के समाधान में वहां पुलिस बल व्यस्त रहा इस दौरान लाईनमैन सैन सिंह, सतेन्द्र, गोपाल निजमुला, कोठियालसैंण लाईन में फाल्ट ढूंढ रहे थे जो अल्कापुरी के पास मिला। लाईनमैन सैन सिंह ने महेन्द्र सिंह को एसटीपी में एक व्यक्ति के गिरे होने की सूचना दी थी, लेकिन महेन्द्र सिंह द्वारा इस पर कोई सावधानीपूर्वक विचार नहीं किया और फॉल्ट मिलने पर समय 11:12 बजे सब स्टेशन कोठियालसैंण से शटडाउन लिया तथा फॉल्ट ठीक करने पर बिना किसी जांच पडताल के समय लगभग 11:25 बजे शटडाउन वापस ले लिया जिससे एसटीपी प्लांट पर करंट बढ़ गया और खुली हुयी लाईन एवं चेंज ओवर में धमाके के साथ चारों तरफ करंट फैल गया जिससे वहां अफरा-तफरी फैल गयी और लोग एक दूसरे पर करंट लगने से गिर गये। पुनः समय लगभग 11:29 बजे पुलिस के हस्तक्षेप से लाईट बंद करायी गयी और घायलों को जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचाया गया जिसमें उ०नि० प्रदीप रावत व 03 होमगार्ड्स सहित कुल 16 लोगों की मृत्यु हो गयी एवं 11 लोग घायल हुऐ। विवेचना में विद्युत सुरक्षा विभाग, जल संस्थान के अधिकारियों से वार्ता के बाद एवं निरीक्षण घटनास्थल से इस बात की पुष्टि हुयी कि एसटीपी प्लांट को चलाने वाली ज्वांइट वेंचर कम्पनी 1- ज०बी०एम व 2 – कॉन्फिडेंट इंजीनीयरिंग इण्डिया प्राईवेट लिमिलेट द्वारा *भास्कर महाजन को बतौर परियोजना प्रबन्धक उत्तराखण्ड में संचालित 17 एसटीपी प्लांट के लिए किया गया है जिसमें एसटीपी नमामि गंगे प्लांट पुराना बाजार चमोली भी सम्मिलित है।* भास्कर महाजन द्वारा कम्पनी के निर्देशन में कर्मचारियों सुपरवाईजर पवन चमोला तथा ऑपरेटर मृतक गणेश को प्लांट के संचालन हेतु अप्रशिक्षित लोगों को रखा गया जबकि पूर्व में भी प्लांट से करंट लीक होने से कई लोग घायल हुये हैं जबकि प्लांट संचालन हेतु नियमानुसार अनुभवी एवं प्रशिक्षित लोगों को रखना अनिवार्य है। ज्वाइंट वेंचर कम्पनी के स्वामियों एवं परियोजना प्रबन्धक भास्कर महाजन द्वारा अपने अप्रशिक्षित कर्मचारियों के सहयोग से खतरनाक विद्युत उपकरणों के संचालन में घोर लापरवाही बरती और सुरक्षा मानकों के विपरीत चेंज ओवर को बॉक्स के ऊपर रखा और इस प्रकार पूरे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को टीनशेड एवं विद्युत सुचालक लौह धातु से बनी संरचना में अप्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा चलाया जा रहा था जिसके परिणामस्वरूप दिनांक 19.07.2023 को करंट लीक होने से जघन्य अपराध मानव वध की घटना घटित हुयी। इस घटना के संबंध में थाना चमोली पर मु0अ0स0 29 / 23 धारा 304 भादवि व 13/31 खतरनाक मशीन विनियमन अधिनियम बनाम पवन चमोला आदि पंजीकृत किया गया एवं घटना के अनावरण हेतु

पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी चमोली प्रमोद शाह के पर्यवेक्षण में टीमें गठित की गयी।

विवेचना में एसटीपी प्लांट के संचालन एवं सुपुर्दगी के अनुबंध में गंभीर अनियमितताएं पायी गयी हैं घटना में संलिप्त कम्पनी के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही करते हुए गठित टीम द्वारा घटना में संलिप्त अभियुक्त भास्कर महाजन को आज दिनांक 24.07.2023 को ग्रेटर नोएडा जी०वी नगर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। घटना में संलिप्त ज्वाइंट वेंचर के स्वामी एवं अन्य संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में विवेचना प्रचलित है साक्ष्य संकलन जारी है।

 

गिरफ्तारी टीम:-

 

1- प्रभारी निरीक्षक कुलदीप रावत कोतवाली चमोली ।

2- उ0नि0 नवनीत भण्डारी प्रभारी एस०ओ०जी० जनपद चमोली ।

3- हे० कानि0 मनमोहन भण्डारी एस०ओ०जी० जनपद चमोली ।

4- कानि0 आशुतोष तिवारी एस०ओ०जी० जनपद चमोली ।

5- कानि0 राजेन्द्र सिंह रावत एस० ओ०जी० जनपद चमोली ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *