December 23, 2024 9:35 pm

December 23, 2024 9:35 pm

मानसिक रूप से विक्षिप्त किशोर के साथ मारपीट के आरोपी को चमोली पुलिस ने किया गिरफ्तार।

सम्पादक :- दीपक मदान

पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल महोदय के आदेशानुसार, चमोली पुलिस द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत शांति/ कानून व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध लगातार कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में आज दिनांक 26-7-2023 को थाना गैरसैण पर मनोहर लाल निवासी ग्राम फरकंडे तहसील गैरसैण जनपद चमोली द्वारा सूचना दी कि उसके पुत्र राहुल जो मानसिक रूप से अस्वस्थ है। उसके साथ एक टैक्सी ड्राइवर विजय पुत्र शहवीर निवासी ग्राम थाला गैरसैण द्वारा मारपीट की गई। तहरीर पर तत्काल कार्यवाही करते हुए गैरसैण थाने पर एनसीआर न0-4/23 धारा-323 आई0पी0सी0 व धारा 151/107/116(3) सी0आर0पी0सी0 पंजीकृत कर अभियुक्त विजय सिंह उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया जिसे मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *