सम्पादक :- दीपक मदान
नगर आयुक्त से की मांग मुख्य बाजारों एवं सभी वार्डो में , सरकारी निजी आफिसों मैं हो छिड़काव, एवं जिला अधिकारी स्कूलों में बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा को निजी,सरकारी स्कूलों को करे निर्देशित नियमित सफाई एवं कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव का रखे विशेष ध्यान। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने हरिद्वार जिले में बढ़ते फ्लू को देखते हुए चिंता जताई जिसको लेकर जिलाधिकारी हरिद्वार एवं नगर आयुक्त से पूरे नगर निगम के समस्त वार्डो में युद्ध स्तर पर कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव एवं रात्रि में फागिंग की मांग करते हुए कहा कि जिस प्रकार तेजी से इस समय वायरल फ्लू फैल रहा है वो चिंताजनक है सबसे ज्यादा आई फ्लू और वायरल के मरीज देखने को मिल रहे है जिसके लिए सभी जगह नियमित छिड़काव की व्यवस्था होनी चाहिए साथ ही जिलाधिकारी महोदय से मांग रखते हुए कहा कि विशेषकर सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है उसके लिए स्कूलों को निर्देशित किया जाए एवं सभी सरकारी एवं निजी कार्यालय पर भी विशेष रूप से दवाइयों का नियमित छिड़काव होना सुनिश्चित किया जाए। मांग करने वालो में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया,कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल,जगजीत पुर अध्यक्ष रणवीर शर्मा, राज वर्मा, खडखड़ेश्वर अध्यक्ष भूदेव शर्मा, जिला उपाध्यक्ष पंकज मांटा, हरीश भट्ट,विनेश शर्मा, शिवेश महेश्वरी, एस एन तिवारी, पवन पांडेय,मनोज कुमार,अनिल कुमार, जिला मंत्री रवि बांगा, गोपी शर्मा, गणेश शर्मा,दीपक मेहता,धर्मपाल प्रजापति, सोनू चौधरी, गौरव गोतम रहे।