December 23, 2024 9:31 pm

December 23, 2024 9:31 pm

वर्षा से हुए नुकसान की भरपाई तथा किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर भाकियू अंबावत ने सौंपा ज्ञापन।

सम्पादक :- दीपक मदान

रुड़की।भारतीय किसान यूनियन (अंबावत) की ओर से सुबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित एक ज्ञापन रुड़की के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह को दिया गया,जिसमें किसानों से संबंधित 8-सूत्रीय मांगों को लेकर दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि भारी वर्षा के चलते जनपद में जो प्राकृतिक आपदा आई है,उससे हरिद्वार जनपद के किसानों की फसलों की भारी हानि हुई है।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को दिये गये ज्ञापन में कहा गया कि हरिद्वार में भारी वर्षा के चलते आई आपदा से किसानों की नष्ट हुई फसल का सर्वे कराकर दस हजार रुपए प्रति बीघा के हिसाब से उन्हें मुआवजा दिया जाए,किसानों का एक वर्ष का बिजली का बिल माफ किया जाए,सहकारी समिति,गन्ना समिति,जिला सहकारी बैंक,किसान क्रेडिट कार्ड अन्य कोई भी कर्ज माफ किया जाए,जलभराव की समस्या ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में जहां पर भी है,उसका स्थाई समाधान किया जाए,जिन लोगों के आपदा में मकान आवास क्षति ग्रस्त हुए हैं उनका उचित सर्वे कराकर समय से उनको मुआवजा दिया जाए,उत्तराखंड में युवा व महिला बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान किया जाए,इकबालपुर शुगर मिल में किसानों का वर्ष 2018-19 का भुगतान तथा वर्ष 2022-23 का भुगतान तत्काल किया जाए।उत्तराखंड में किसानों का गन्ना भुगतान जो रुका हुआ है सभी किसानों का भुगतान तुरंत किया कराया जाए।ज्ञापन देने वालों महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती रश्मि चौधरी,प्रदेश अध्यक्ष चौधरी सुभाष नंबरदार,युवा अध्यक्ष फरमान अली एडवोकेट,जिलाध्यक्ष सागर चौधरी,वीना आनंद,यासमीन,अमरपाली,योगेश गुर्जर,भरत सिंह,राजेश कुमार,संजय आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *