December 23, 2024 4:51 pm

December 23, 2024 4:51 pm

संस्कृत महाविद्यालय जोशीमठ के छात्रों को नशे के दुष्प्रभाव व साइबर अपराधों की दी गयी महत्वपूर्ण जानकारी।

सम्पादक :- दीपक मदान

पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल महोदय के दिशा निर्देशन में जनपद में ऑनलइन धोखा धड़ी व साइबर अपराधों तथा समाज मे बढ़ रहे नशे के प्रचलन की रोकथाम के लिए दिए गए आदेश निर्देशों के क्रम मे आज दिनांक 27-07-2023 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जोशीमठ राकेश चंद्र भट्ट व विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा श्री बद्री केदार वेद वेदांग संस्कृत महाविद्यालय जोशीमठ के छात्रों को ऑनलाइन धोखा धड़ी एवं साइबर अपराधों से बचाव के सम्बन्ध तथा मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम के संबंध में जागरूक किया गया व नशे के विविध विषयों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया साथ ही नशे के दुष्प्रभाव एवं नशे से संबंधित अधिनियम की विस्तृत जानकारी दी गई तथा जिला विधिक सेवा प्रधिकरण द्वारा छात्रो को जे.जे. एक्ट, POCSO एक्ट, एन.डी.पी.एस. एक्ट, एम.वी.एक्ट के संबंध में अवगत कराया गया। साइबर अपराधों से बचाव के सम्बन्ध में निम्न निर्देश दिए गए-

»किसी को भी अपना एटीएम आदि Password, OTP, CVV शेयर ना करें।
» अंजान लिंक, ऑनलाइन जॉब्स ओफर से सम्बंधित लिंक पर क्लिक ना करें।
» गूगल के माध्यम से सर्च किये अनजान टोल फ्री नंबर पर कॉल ना करें!
»अंजान QR Code स्कैन ना करें।
»अनावश्यक एप्लीकेशन any desk, team veiwer को डाउनलोड ना करें!
»किसी अनजान व्यक्ति के वीडियो कॉल को रिसीव ना करें, यदि अनजाने में रिसीव हो जाये तो कॉल करने वाले के द्वारा पैसे की मांग करने पर घबराकर उनके अकाउंट में पैसा ना डालें एवं थाने पर सूचना दें!
» ओ. एल.एक्स. पर सस्ते वाहन या अन्य कोई भी सामान खरीदने के लिए तथा ऑनलाइन किसी जॉब लगने एवं लाटरी लगने और इंश्योरेंस करवाने व ऑनलाइन लोन आदि करवाने के लालच में आकर किसी लिंक पर क्लिक ना करें!
» जागरूक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरूक करें।
» यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना एवं साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें।

इस दौरान संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य अरविन्द पंत, समाज सेवी ओम प्रकाश डोभाल व छात्र मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *