सम्पादक :- दीपक मदान
हरिद्वार 27 जुलाई
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद, माँ मंशा देवी मन्दिर ट्रस्ट एवं कालेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी महाराज ने कहा कि एस.एम.जे.एन. कालेज भविष्य में उत्तराखण्ड राज्य में अकादमिक श्रेष्ठता का प्रमुख केन्द्र बनेगा। उन्होंने यह वक्तव्य महाविद्यालय की दो छात्राओं के यूजीसी नेट उत्तीर्ण करने पर अपने बधाई संदेश में दिया। ज्ञातव्य है कि अभी-अभी यूजीसी नेट परीक्षा का परीक्षाफल घोषित हुआ है जिसमें एस.एम.जे.एन. महाविद्यालय की दो छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफलता अर्जित की। सुश्री भव्या भगत ने अर्थशास्त्र विषय में तथा सुश्री शाहिन ने समाजशास्त्र विषय में नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। महन्त ने दोनों छात्राओं को पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी स्थित चरण पादुका में आशीर्वाद दिया। उन्होंने इस अवसर पर महाविद्यालय के द्वारा चलाये जा रहे निरंजनी सुपर-33 की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रतियोगी प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए सुपर-33 इनिसियेटिव अत्यन्त प्रशंसनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा एवं उनकी टीम को इस हेतु बहुत बहुत बधाई दी। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि इस सत्र में निरंजनी सुपर 33 बैच की यह तीसरी सफलता है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए महाविद्यालय में इस मुहिम को चलाया जा रहा है तथा इसके लिए छात्र छात्राओं से कोई फीस भी नही ली जाती है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने दोनों छात्राओं को उनकी इस सफलता पर महाविद्यालय में शिक्षण कार्य करने का आमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय अपने छात्र-छात्राओं की सफलता में सदैव गर्वित महसूस करता है और महाराज श्री के आशीर्वाद से निरन्तर ऐसी सफलता अर्जित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने दोनों छात्राओं को शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा कि दोनों छात्रायें नियमित अध्ययन से जुड़ी हैं और इसी प्रतिबद्धता के कारण उन्हें यह सफलता मिली है। इस अवसर पर समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. जे.सी. आर्य ने सुश्री शाहीन की अकादमिक उपलब्धि की प्रशंसा की। इसके अतिरिक्त अर्थशास्त्र विभाग की श्रीमती रूचिता सक्सेना ने सुश्री भव्या भगत को शुभेच्छाये प्रेषित की। इस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर विजय थपलियाल, कार्यालय अधीक्षक मोहन चंद्र पांडे, राजकुमार आदि ने दोनोंं छात्राओं अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।