December 23, 2024 5:23 pm

December 23, 2024 5:23 pm

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 रानीपुर भेल हरिद्वार में धूमधाम से मनाया विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

सम्पादक :- दीपक मदान

आज दिनांक 28 जुलाई 2023 को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 रानीपुर भेल हरिद्वार में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन से किया।

कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य दीपक कुमार ने सभी भैया बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि इस दिन का मुख्य उद्देश्य स्वस्थ पर्यावरण के लिए प्रकृति और जैव विविधता की सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाना है जो मानव जाति की समृद्धि के लिए आवश्यक है। इसे जलवायु परिवर्तन के बारे में सकारात्मक राय बनाने के दिन के रूप में भी जाना जाता है विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस 2023 की थीम एक और आजीविका लोगों और पृथ्वी ग्रह को कायम रखना है

यह आयोजन सभी जीवित चीजों की भलाई को बनाए रखने के लिए पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास करता है। विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस का मुख्य लक्ष्य पौधों और जानवरों की लुप्तप्राय प्रजातियों को बचाए रखना है।


कार्यक्रम के अगले चरण में विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने सभी भैया बहनों तथा आचार्य को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनुष्य और पृथ्वी पर उनके अस्तित्व के लिए महत्वपूर्ण है । यह सतत विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रकृति को संरक्षित करने के लिए महत्वपूर्ण है ।आज का यह दिवस हमें पेड़ों को ना काटने का संदेश देता है यह में जल दोहन के प्रति जागरूक करता है । हमें कार्बन डाई ऑक्साइड एवम कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी नशीली गैसों का उत्पादन बंद करने का या कम प्रयोग करने का संदेश देता है।

हमें ध्वनि प्रदूषण को सीमित करना चाहिए तथा प्लास्टिक के लिफाफे का प्रयोग नहीं करना चाहिए। कार्यक्रम में 6 C की बहन अस्मिता और वैष्णवी, 6 A के भैया देवांश, कक्षा 9 B की बहन दिव्या , 10 A के भैया वंश वर्मा ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *