December 23, 2024 8:36 am

December 23, 2024 8:36 am

22 वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय/वाहिनी पुलिस कुश्ती क्लस्टर-2023 प्रतियोगिता में नन्दी ने स्वर्ण सहित 02 पदक जीत बढ़ाया जनपद का मान।

सम्पादक :- दीपक मदान

दिनांक 28/07/2023 से 30/07/2023 तक आयोजित पुलिस लाइन उधम सिंह नगर (रुद्रपुर) में आयोजित अंतर्जनपदीय पुलिस/ वाहिनी कुश्ती / भारोत्तोलन बॉक्सिंग / वेटलिफ्टिंग /बॉडी बिल्डिंग / आर्म कुश्ती पावर लिफ्टिंग / कबड्डी प्रतियोगिता 2023 में जनपद चमोली पुलिस की तरफ से म0कां0 नन्दी नें 57 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतिभाग कर स्वर्ण पदक व 57 किलोग्राम भार वर्ग वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में रजत पदक जीता।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर चमोली पुलिस परिवार की ओर से नन्दी को बहुत बहुत शुभकामनाएं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *