थाना पोखरी पुलिस ने राजकीय महाविद्यालय पोखरी के छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में किया गया जागरूक
पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में चमोली पुलिस द्वारा युवाओं के गलत संगत में पड़कर नशे की ओर आकर्षित होने से बचाने हेतु अभियान चलाकर लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 02/08/2023 को थाना पोखरी पुलिस द्वारा राजकीय महाविद्यालय पोखरी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहकर अपना भविष्य सवारने की प्रेरणा दी गयी साथ ही नशे से होने वाले घातक दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया तथा अपने आस-पास अवैध नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु अवगत कराया गया। इस दौरान उ0नि0 शिवदत्त जमलोकी, कां0 प्रकाश बलोदी सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।