December 23, 2024 8:02 am

December 23, 2024 8:02 am

आगामी जन्माष्टमी पर्व के सफल आयोजन हेतु पुलिस अधीक्षक ने ली संबंधित अधिकारियों की बैठक।

सम्पादक :- दीपक मदान

आज दिनांक 09/08/2023 को पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल आगामी जन्माष्टमी पर्व के सफल आयोजन हेतु पुलिस कार्यालय गोपेश्वर में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। जन्माष्टमी पर्व पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम से संबंधित कलाकारों को समय से आमंत्रित करने हेतु निर्देशित किया। विगत वर्ष की भांति स्कूल-कॉलेजों से संपर्क कर उनके द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रमों का चयन कर प्रस्तुत किए जाए।
बारिश के मौसम के मद्देनजर मजबूत मंच/स्टेज तैयार कराया जाए। जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर बुलाये जाने वाले मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों/जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की सूची तैयार कर समय से निमंत्रण पत्र प्रेषित किए जाए। जन्माष्टमी पर्व के दिन बेहतर यातायात प्रबन्धन/शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु संबंधित को निर्देशित किया । इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह,पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी,पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह व अन्य अधि0 कर्म0 मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *