सम्पादक :- दीपक मदान
हरिद्वार 09-08-2023
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित ‘मेरी माटी-मेरा देश’ कार्यक्रम के अन्तर्गत महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई की स्वयंसेवियों ने प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा के निर्देशन में पौधारोपण किया एवं पौधो पर ट्री गार्ड लगाकर पौधों में जीवित दर वृद्धि करने का प्रयास किया। ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के अन्तर्गत पर्यावरण संरक्षण विषय पर पोस्टर/चार्ट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने छात्रा स्वयंसेवियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पौधारोपित करके ही हमारा कर्तव्य पूरा नहीं हो जाता, बल्कि रोपित किये पौधों में जीवित दर बढ़ाने हेतु बनाये गये पौधों की देखभाल करना भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लगाये गये पौधों एवं जीवित पौधों के मध्य अन्तर कम करके ही प्राकृतिक सम्वर्धन एवं संरक्षण सम्भव है। प्रो. बत्रा ने कहा कि बढ़ते पर्यावरणीय असन्तुलन को सन्तुलित करने हेतु पौधारोपण आवश्यक है। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण विषय पर पोस्टर/चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कु. तमन्ना सैनी ने प्रथम, गरिमा राजपूत ने द्वितीय तथा मुस्कान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, प्रो. जे.सी. आर्य, अध्यक्ष समाजशास्त्र विभाग तथा रा.से.यो. की कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. सुषमा नयाल द्वारा विजयी छात्राओं को पुरस्कृत किया तथा उनका मनोबल बढ़ाते हुए प्राकृतिक संवर्धन हेतु विद्यार्थी के रूप में स्वयंसेविकाओं की भूमिका के महत्व भी बताया। प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल की भूमिका का निवर्हन रा.से.यो. की कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. सुषमा नयाल, श्रीमती रूचिता सक्सेना, डाॅ. सुगन्धा वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर डाॅ. मन मोहन गुप्ता, प्रो. तेजवीर सिंह तोमर, डाॅ. नलिनी जैन सहित छात्रा दीपांशु बेदी, सिद्धी अग्रवाल, मुस्कान सिंह, मीनाक्षी सैनी, रौनक मौर्य, खुशबू भारद्वाज आदि उपस्थित रहें।