सम्पादक :- दीपक मदान
आज दिनांक 12 अगस्त 2023 को हमारे विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 भेल रानीपुर हरिद्वार में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल , विद्यालय के प्रबंधक दीपक सिंघल एवं शहीद स्वर्गीय जे0 सी0 भट्ट की धर्मपत्नी श्रीमती आरती भट्ट ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य प्रवीण कुमार ने किया तथा मंच पर उपस्थित अभ्यागतों का परिचय भी करवाया। आपने बताया कि स्वर्गीय कैप्टन जे0 सी0 भट्ट ने अपनी पढ़ाई नैनीताल से की थी
आपको 1984 में आपको आर्मी में कैप्टन बनाया गया सन 1988 को जब पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने शांति सेना को श्रीलंका भेजा तब उग्रवादियों को खत्म करते हुए आप वीरगति को प्राप्त हो गए। कार्यक्रम की अगली कड़ी में विद्यालय के आचार्य भानु प्रताप सिंह चौहान ने मेरी माटी मेरा देश अभियान पर प्रकाश डाला आपने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 103 वे प्रसारण में मोदी ने कहा था
कि इस अभियान के दौरान वीरों को याद करने के लिए देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा यह अभियान 9 अगस्त से 15 अगस्त के बीच चलाया जाएगा । इस साल 15 अगस्त को देश के आजादी के 77 साल पूरे हो जाएंगे इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मेरी माटी मेरा देश अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान किया इस अभियान के दौरान देशभर में अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा यह अमृत कलश यात्रा देश के हर कोने से 7500 कलशों में मिट्टी लेकर देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी यह यात्रा अपने साथ देश के विभिन्न हिस्सों से पौधे भी लेकर दिल्ली आएगी। इन 7500 कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास अमृत वाटिका बनाई जाएगी। 9 अगस्त 1942 को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का सबसे बड़ा जन आंदोलन भारत छोड़ो आंदोलन शुरू हुआ था इसीलिए इस अभियान की शुरुआत भी 9 अगस्त से ही की गई है। कार्यक्रम की अगली कड़ी में कक्षा 12 की बहन श्रद्धा पंचम ने अपने विचार रखें।
कार्यक्रम में संस्कृति और हर्ष कुमार ने एकल गीत से सभी का मन मोह लिया। विद्यालय में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती आरती भट्ट जी ने कहा कि मुझे अपने देश की सेना तथा अपने पति पर गर्व है कि उन्होंने देश की सेवा करते हुए अपने प्राण निछावर कर दिया । कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक दीपक सिंघल ने बताया कि हम सभी भारतीय चैन की नींद इसलिए सो जाते हैं क्योंकि हमारे देश के जवान सीमा पर दिन-रात भारत की रक्षा के लिए खड़े रहते हैं हमें अपने देश की सेना पर गर्व है और हमें अपनी सेना की हर संभव मदद भी करनी चाहिए। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने कहा कि यह अभियान निश्चित रूप से हमारे अंदर देशभक्ति की भावना को बढ़ाएगा विद्या भारती का भी प्रयास रहता है कि हमारे आने वाली पीढ़ी भी देशभक्त बने । इस अमृत उत्सव के कारण शहीदों को याद करने का जो अवसर मिला है वह बहुत ही अच्छा प्रयास है प्रधानाचार्य ने भारत के सभी वीर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की आचार्या श्रीमती सुमन त्यागी जी ने सभी भैया बहनों एवं आचार्यों के साथ पंचप्रण की प्रतिज्ञा ली। कार्यक्रम में अमित शर्मा हेमा जोशी जयपाल सिंह दीपक कुमार हरीश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।