सम्पादक :- दीपक मदान
निरीक्षक यातायात चमोली प्रवीण आलोक द्वारा आज दिनांक 12/08/2023 को श्री बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर परिवहन विभाग चमोली के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान जहां यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले जैसे ट्रिपल राइडिंग,बिना हेलमेट, बिना कागजात, बिना डी0एल0 व दोषपूर्ण नम्बर प्लेट कुल 26 वाहनों का चालान किया गया, वहीं वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन किये जाने हेतु प्रेरित भी किया गया। अपील की गयी कि यदि आपके द्वारा यातायात नियमों का पालन कर अपने वाहनों का संचालन किया जाता है, तो ऐसे में न केवल आपकी अपितु आपके वाहन में सफर कर रहे लोगों की भी सुरक्षा है।
संयुक्त चेकिंग अभियान में टीटीओ दीपक कुमार सहित परिवहन विभाग चमोली का स्टाफ एवं यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक व अधीनस्थ पुलिस कार्मिक सम्मिलित रहे।