December 23, 2024 9:09 am

December 23, 2024 9:09 am

घर से गायब 03 नाबालिक बच्चो को थाना पिरान कलियर पुलिस, ज्वालापुर पुलिस व परिवार जनों की मदद से 12 घंटे में किया बरामद।

सम्पादक :- दीपक मदान

थाना पिरान कलियर पुलिस को दिनांक 12.08.23 को घर से इमाम साहब रोड कलियर में मेला देखने घर से निकले तीन नाबालिक बच्चे लौट कर वापस नहीं आए जिनको देखने गई मोमिना पत्नी शमीम उम्र 35 वर्ष भी लौटकर वापस नहीं आई के संबंध में थाना हाजा पर वादी  नाजिम पुत्र लतीफ निवासी इमाम साहब रोड किरण कलियर ने तहरीर दी की तीन बच्चे और मेरे भाई की पत्नी गायब है जिस के संबंध में थाना अध्यक्ष द्वारा प्राप्त प्रार्थना पत्र पर तुरंत मुकदमा अपराध संख्या 312/23 धारा 363 आईपीसी पंजीकृत करा कर रात्रि में ही टीम बनाकर तलाश हेतु भेजी गई सीसीटीवी मुखबिर तंत्र के माध्यम से तलाश हेतु मदद ली गई जानकारी प्राप्त हुई के बच्चे ज्वालापुर क्षेत्र में देखे गए हैं हरिद्वार गई टीम हेड कांस्टेबल भीम दत्त कांस्टेबल जितेंद्र सिंह को सूचना दी गई टीम द्वारा टीम के साथ गए परिजनों ने बताया कि हम पुल जटवाड़ा के पास है यहां पर बच्चे मिल गए हैं लेकिन कुछ लोगों द्वारा हमें अपरिचित समझकर हो हल्ला किया जा रहा है जिस पर यहां पर ज्वालापुर से भी पुलिस आ गई है आप भी आ जाएं हेड कांस्टेबल भीम दत्त कांस्टेबल जितेंद्र सिंह जटवाड़ा पुल पहुंचे तो बच्चे वहीं मौजूद मिले बच्चों के साथ कोतवाली ज्वालापुर पहुंचे वहां पूरी जानकारी देकर बच्चों के साथ उनके परिवार जनों को थाने पर ले आए जिसकी सूचना उच्चाधिकारी गणों को दी गई बच्चों के साथ किसी प्रकार की अनहोनी ना हुई हो उसकी पूछताछ जांच चल रही है बच्चों को सकुशल ज्वालापुर पुलिस वह परिवार जनों व कलियर पुलिस टीम के द्वारा बरामद किया गया

बरामद बच्चों का विवरण

1-अब्दुल्ला पुत्र नाजिम उम्र 12 वर्ष 2-समद पुत्र समीम उम्र 13 वर्ष 3-सुफियान पुत्र समीम

पुलिस टीम
1.प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा
2. थाना अध्यक्ष जहांगीर अली
3. हेड कांस्टेबल भीम दत्त
4. कांस्टेबल जितेंद्र सिंह थाना पिरान कलियर
5.का0 ताजवर चौहान
3.का0 आनंद रावत कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *