सम्पादक :- दीपक मदान
रुड़की।77-वां स्वतंत्रता दिवस नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
सुभाष गंज (बीटी गंज) में सार्वजनिक ध्वजारोहण कार्यक्रम में हरिद्वार के सीडीओ एवं नगर निगम रुड़की के विहित अधिकारी प्रतीक जैन ने ध्वजारोहण किया तथा समस्त नगरवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आजादी का यह पर्व हमें उन शहीदों की अमर गाथाओं का स्मरण कराता है,जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए देश को गुलामी की जंजीर से मुक्ति दिलाने के लिए अपनी जानें कुर्बान कर दी।उन्होंने कहा कि रुड़की का सुभाष गंज (बीटीगंज) इसका प्रतीक है कि वह भी आजादी कि 77-वीं स्वतंत्रता की वर्षगांठ मना रहा है और यह हम सभी नगर वासियों के लिए बड़े सौभाग्य की बात है।उन्होंने नगर वासियों का आह्वान किया कि वह अपने नगर निगम क्षेत्र को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए नगर निगम का सहयोग करें तथा रुड़की को एक सुंदर नगर बनाने में अपना योगदान दें।निगम के विहित अधिकारी प्रतीक जैन ने गत माह के अंत में रुड़की के नगर निगम के मेयर गौरव गोयल द्वारा त्यागपत्र देने से हाल ही में निगम के निहित अधिकारी के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभाली है और पहली बार रुड़की के सुभाष गंज (बीटी गंज) में उन्होंने सार्वजनिक रूप से सभा को संबोधित किया।संबोधन के पश्चात प्रतीक जैन द्वारा नगर निगम के पर्यावरण मित्रों एवं सफाई कर्मियों को शाल व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ला,वरिष्ठ वित्त अधिकारी प्रशांत कुमार,सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता व संजय कुमार,पूर्व सांसद हरपाल सिंह साथी,भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,विधायक प्रदीप बत्रा,पूर्व मंत्री श्यामवीर सैनी,जिला महामंत्री प्रवीण संधू व अरविंद गौतम,राजेश सैनी,वरिष्ठ भाजपा नेता संजय अरोड़ा,समाजसेविका श्रीमती रश्मि चौधरी,सुनीता गोस्वामी,सावित्री मंगला,अवनीश त्यागी मोदी,भाजपा नेता सुशील त्यागी,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ईश्वर लाल शास्त्री,सुभाष सरीन,बृजेश त्यागी एंड.,पंकज नंदा,नवीन जैन एडवोकेट,लाज वर्मा,व्यापारी नेता अरविंद कश्यप,सलमान फरीदी, भाजपा नेत्री राखी चंद्रा,जयप्रकाश टांक,समीर जाफरी,शेखर सिंघल,नितिन सिंघल,पार्षद वीरेंद्र गुप्ता,मंजू भारती, अनूप राणा,डॉ.नवनीत शर्मा,पूनम देवी,बाबू अब्दुल कय्यूम,नितिन गुप्ता,राजीव भटनागर, मोहम्मद मुआज, आशीष गर्ग आदि प्रमुख मौजूद से रहे।देशभक्त कवि सैयद नफीस उल हसन ने अपनी रचना प्रस्तुत की तथा स्कूली छात्रों द्वारा देशभक्ति गीतों पर नृत्य किया गया।