सम्पादक :- दीपक मदान
हर घर पर लहराएं आन, बान, शान से तिरंगा इसी जनभावना से ओतप्रोत होकर पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल महोदय द्वारा “मेरी माटी मेरा देश” व “हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज दिनांक 15.08.23 को हाथों में तिरंगा लेकर देश वासियों में देशभक्ति की भावना जागृत करने, राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता लाने, प्रत्येक देशवासी को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने, राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने तथा इस अभियान को जन-जन तक पहुँचाने के लिए गोपेश्वर नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गयी। महोदय द्वारा कहा गया कि यह पर्व राष्ट्रभक्ति की भावनाओं से जुड़ा है। इस अवसर पर सभी हर घर तिरंगा फहराकर अपने राष्ट्र के प्रति कृतज्ञ होने की भावना का प्रदर्शन करें। महोदय द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी नागरिकों से अपने घरों में तिरंगा फहराने तथा स्वतंत्रता दिवस को उत्साहपूर्वक मनाने की अपील की। इस दौरान स्थानीय निवासियों द्वारा भी तिरंगा यात्रा में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते हुए पुलिस कर्मियों के साथ भारत माता की जय के नारे लगाते हुए व तिरंगा लहराते हुए नगर क्षेत्र में भ्रमण किया गया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह भी मौजूद रहें। पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी द्वारा अधिकारी/कर्मचारियों के साथ “मेरी माटी मेरा देश” व “हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने हेतु कोतवाली कर्णप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत तिंरगा यात्रा निकाकर कर आमजनमानस को हर घर तिरंगा फहराने हेतु प्रेरित किया गया। कोतवाली श्री बद्रीनाथ में प्रभारी निरीक्षक कैलाश चन्द्र भट्ट के नेतृत्व में श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति के कर्मचारियों, व्यापार संघ, टैक्सी यूनियन, नगर पंचायत, राजस्व विभाग, स्थानीय निवासियों, पुलिसकर्मियों व एस0डी0आर0एफ0 के जवानों द्वारा तिरंगा यात्रा निकालकर हर घर तिरंगा फहराने व स्वतंत्रता दिवस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने का संदेश दिया गया।