आज दिनांक 18/08/2023 को पुलिस कार्यालय गोपेश्वर में पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह व पुलिस लाईन गोपेश्वर में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिहं द्वारा आयोजित सद्भावना दिवस कार्यक्रम में द्वारा उपस्थित सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को सभी धर्मों,भाषाओं और क्षेत्रों के लोगों में राष्ट्रीय एकीकरण और साम्प्रदायिक सौहार्द से सम्बन्धित सद्भावना की अर्थात एक दूसरे के प्रति अच्छी भावना रखने का अच्छे समाज मे महत्व बताते हुए शपथ दिलाई गयी।
चमोली पुलिस द्वारा जनपद के समस्त थानों, फायर स्टेशन एवं शाखाओं में सद्भावना दिवस मनाते हुए सम्बन्धित प्रभारियों द्वारा उपस्थित कर्मचारीगण को शपथ दिलाई गयी।
मैं प्रतिज्ञा करता हूँ कि मैं जाति सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करूँगा/करुँगी । मैं पुनः प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाउंगा/सुलझाउंगी।