डेंगू वायरल संक्रामक बीमारियो की रोकथाम एवं आवारा पशुओं , बंदरो के आतंक से छुटकारा पाने को नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती को सुनील सेठी ने साथियों सहित सोपा ज्ञापन।
नगर आयुक्त ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को दिए कार्यवाही के आदेश।जल्द जागरूकता को भी करेंगे बैठक । महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने हरिद्वार जिले में बढ़ते वायरल , संक्रामक बीमारियो, डेंगू, फ्लू को देखते हुए चिंता जताई जिसको लेकर नगर आयुक्त से पूरे नगर निगम के समस्त वार्डो में युद्ध स्तर पर कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव एवं रात्रि में फागिंग की मांग करते हुए कहा कि जिस प्रकार तेजी से इस समय वायरल फ्लू , डेंगू फैल रहा है वो चिंताजनक है जिसको लेकर युद्ध स्तर पर छिड़काव की आवश्यकता है। अब तक फागिंग और कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव तेजी से शुरू नही हो पाया है जिसके कारण ज्यादा तेजी से संक्रामक बीमारियों को फैलने की आशंका बनी हुई है ।सबसे ज्यादा वायरल, फ्लू के मरीज देखने को मिल रहे है जिसके लिए सभी जगह नियमित छिड़काव की व्यवस्था तत्काल होनी चाहिए । एवं आवारा पशुओं, बंदरो के आतंक से भी जनता दुखी है जिनको पकड़ने को लेकर वृद्ध स्तर पर अभियान चलाने की आवश्यकता है। मंडी समिति पूर्व अध्यक्ष संजय चोपड़ा, सामाजिक कार्यकर्ता विनोद मिश्रा ने कहा कि विशेषकर सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों में सरकारी अर्ध सरकारी कार्यालयों में बस्तियों में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है उसके लिए स्कूलों को निर्देशित किया जाए एवं सभी सरकारी एवं निजी कार्यालय पर भी विशेष रूप से दवाइयों का नियमित छिड़काव होना सुनिश्चित किया जाए। जिससे डेंगू अन्य वायरल को फैलने से रोका जाए। नगर आयुक्त ने जल्द एक जागरूकता बैठक बुलाने की बात रखते हुए तत्काल छिड़काव , फागिंग के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता सुनील प्रजापति, सोनू चौधरी, रणवीर शर्मा,जितेंद्र चोरसिया, मुकेश अग्रवाल, सुनील मनोचा,पंकज मांटा, गौरव गोतम उपस्थित रहे।