सम्पादक :- दीपक मदान
आज दिनांक 22 अगस्त 2023 को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर टू रानीपुर भेल हरिद्वार में विद्यालय स्तर पर विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन (कक्षा 6 से कक्षा 12 स्तर तक) किया गया। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में श्रीमती रेखा झा , श्रीमती वंदना सैनी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल उपस्थित रहे।
विज्ञान प्रदर्शनी में सभी भैया बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।सभी भैया बहनों को कक्षा अनुसार मॉडल के विषय दिए गए थे। बाल वर्ग (कक्षा 6 से 8) के विषय – वर्षा जल संरक्षण पर आधारित प्रदर्श ,वायुदाब पर आधारित प्रदर्श ,कचरा प्रबंधन पर आधारित प्रदर्श, संवेदक को पर आधारित प्रदर्श ,नवाचारित प्रदर्श।
किशोर वर्ग (कक्षा 9 से 10) के विषय – गति पर आधारित प्रदर्श, खाद्य संरक्षण पर आधारित प्रदर्श, नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों पर आधारित प्रदर्श, नवाचारित प्रदर्श, तथा तरुण वर्ग कक्षा 11 एवं 12 के विषय विद्युत चुंबकीय प्रेरण पर आधारित प्रदर्श विद्युत रसायन पर आधारित प्रदर्श जैव प्रौद्योगिकी पर आधारित प्रदर्श नवाचारित प्रदर्श। विज्ञान प्रदर्शनी में मुख्य अतिथियों ने सभी भैया बहनों को शुभकामनाएं दी और कहा कि जीवन में इसी प्रकार हर स्थिति में प्रतिभाग करते रहें आपको सफलता अवश्य मिलेगी । कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।