सम्पादक :- दीपक मदान
कोतवाली ज्वालापुर पर दिनांक 17/08/2023 को वादी नीतू चौहान पत्नी सुरेंद्र सिंह चौहान निवासी मोहल्ला चाकलान धीरवाली कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार की लिखित तहरीर पर अज्ञात चोरों द्वारा सुभाष नगर गली नंबर A1 स्थित मकान पर लगे गेट का एंगल तोड़कर घर के अंदर से रखे इनवर्टर/बैट्री बिजली बोर्ड समरसेबल स्टार्टर तथा कार्यालय पर लगी एक वीण्डो AC व कार्यालय में रखी 01खडी JOPEHILLS कम्पनी 02 छत के पंख चोरी कर ले जाने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 621/2023 धारा 380.457.411.34 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया विवेचना उपनिरीक्षक गिरीश चंद्र द्वारा की जा रही है। दिनांक 23/08/2023 मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त हारून उर्फ छोटा उर्फ मच्छी चावल पुत्र इमरान निवासी मोहल्ला पावधोई कोतवाली ज्वालापुर त्रिमूर्ति नगर वाग के पास से मय चोरी की बैटरी के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त को आज ही न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
नाम पता अभियुक्त गण
हारून उर्फ छोटा उर्फ मच्छी चावल पुत्र इरफान निवासी ईदगाह रोड मोहल्ला पावधोई कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
बरामदगी
1-01 अदद इनवर्टर बैट्री
पुलिस टीम
1-उप निरीक्षक गिरीश चंद
2-का0716 बृजमोहन
3-का0514 मनोज डोभाल