December 23, 2024 6:35 pm

December 23, 2024 6:35 pm

पुलिस द्वारा घेराबंदी कर बिना लाईसेन्स के 200kg भैंस वसीय पशु मांस के साथ 01 व्यक्ति को धर दबोचा।

सम्पादक :- दीपक मदान

दिनांक 23/08/23 को थाना भगवानपुर पुलिस टीम को सूचना मिली कि ग्राम खेडी शिकोहपुर मे बिना लाईसेन्स/परमिशन के भैस को काट कर भैस के मांस को पिकप वाहन से ले जा रहे है । पुलिस टीम द्वारा मौके पर वाहन नं0 UK17CA- 3714 को चैक किया गया तो पिकअप वाहन के अन्दर भैंस वसीय सर एंवम चार भैंस वंसीय टांग एंवम एक भैस वसीय खाल तथा मांस के बडे बडे टुकडे भरे है । अभि0 से वाहन पिकअप पर रखे भैस के मांस से सम्बन्धित लाईसेन्स तलब किया तो लाइसेंस नहीं दिखा पाया जिस पर मांस के साथ गिरफ्तार कर थाना भगवानपुर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया । पकडे गए व्यक्ति रहमान से उक्त मांस के बारे में पुछा तो उसने बताया की यह भैंस पंजाब से लेकर आई थी मेने तथा मेरे मामू के लडके नबाब ने मिलकर आज यह भैंस नबाब के साथ मिलकर नवाब के घेर में काटी थी तथा में इस पिकप में भैंस के मांस को बैचने के लिए हरोडा फैक्ट्री जो गागालेडी के पास है जा रहा था l मौके से फरार अभियुक्त की तलाश जारीl

गिरफ्तार अभियुक्त गण
1. रहमान s/o ताशीन निवासी चिलकाना थाना चिलकाना जिला सहारनपुर उ0प्र0

बरामद माल
1-200kg भैंस वसीय पशु मांस
2-एक कुलाडी
3-एक छुरी
4-UK17CA- 3714

फरार अभि0-

1- नबाब S/O पिरु नि0 खेडी शिकोहपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार

पुलिस टीम का विवरण

1-SI नरेन्द्र सिंह
2-हे0का0 383 निर्मल जोशी
3-का0 689CP परम सिंह
4- का0 1563 CP अनिल तोमर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *